बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासियों का बिहार पहुंचने का सिलसिला जारी, 1200 प्रवासी लेकर बेंगलुरु से पहुंची ट्रेन

लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. रविवार को बेंगलुरु और जालंधर से दो ट्रेनें प्रवासियो को लेकर बरौनी पहुंची.

Begusarai
Begusarai

By

Published : May 17, 2020, 11:06 PM IST

Updated : May 18, 2020, 4:37 PM IST

खगड़िया: लॉकडाउन में प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से मजदूरों को लेकर बरौनी पहुंची. जिसमें करीब 1200 प्रवासी मौजूद थे. वहीं, एक अन्य ट्रेन जालंधर पूर्णिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी बरौनी पहुंची. जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक जिले के लोग सवार थे.

बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 1200 की संख्या में लोग बरौनी पहुंचे. यात्रियों में छात्र छात्राओं के साथ-साथ बेंगलुरु में काम कर रहे श्रमिकों की भी अच्छी खासी संख्या थी. बरौनी स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फिर उन्हें सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले के लिए भेजा गया. इस दौरान आगंतुक यात्रियों के लिए बरौनी प्लेटफार्म पर नाश्ता और पानी का प्रबंध किया गया था.

जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

लॉकडाउन में बढ़ी परेशानी
खास बात यह है कि आगंतुक यात्रियों ने बेंगलुरु प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि जब तक सब कुछ ठीक-ठाक था तब तक काम मिल रहा था. लेकिन लॉकडाउन में बंदी होते ही लोगों के सामने तमाम तरह की समस्याएं खड़ी हो गई. प्रवासियों ने कहा कि एक तरफ जहां लोगों के रोजगार खत्म हो गए तो वही खाने-पीने की भी समस्याएं आने लगी. वहीं, छात्रों और श्रमिकों ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से भी रोजगार उत्पन्न करने और शिक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं. धरातल पर उसका क्या लाभ मिलता है वो भविष्य बताएगा.

देखें रिपोर्ट

अधिकारी ने दी जानकारी
स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उनके संबंधित जिला भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के प्रवासियों को प्रखण्ड स्तरीय क्वारन्टीन सेंटर भेजा जा रहा है.

Last Updated : May 18, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details