बेगूसराय: जिले में प्रवासी मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. मजदूर 11 मई को कोलकाता से बेगूसराय आया था, जिसके बाद उसे घाघरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. बाद में मजदूर को परिहार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. डॉक्टरों के मुताबिक कार्डियो रेस्पिरेट्ररी के कारण उसकी मौत हुई है.
कोलकाता से लौटा था हुमायूं
बखरी प्रखंड के चक हमीद पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले हुमायूं 11 मई को कोलकाता से बेगूसराय अपने घर बखरी पहुंचे थे, जिसे गांव के लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया था. 17 मई को हुमायूं को सैंपल देने के बाद उच्च विद्यालय परिहारा स्थित सेंटर में रखा गया था. इसी दौरान मंगलवार को उसकी तबीयत बेहद खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बखरी पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां हुमायूं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया.