बेगूसराय :वैसे तो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सरकार भरपूर वेतन देती है. पर लगता है कई शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का इस वेतन से पेट नहीं पलता है. तभी तो आए दिन मिड-डे-मील में घोटाले की खबर सामने आती रहती है. बेगूसराय में जिस तरह से घोटाले (Corruption In Mid Day Meal) हो रहे थे उसने सबको अचरज में डाल दिया. इस घटना में टॉयलेट की टंकी में छिपा कर रखी 10 बोरा चावल बरामद किया गया (Mid Day Meal Rice Recovered From Toilet Tank) है. यह घटना बछवारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.
ये भी पढ़ें - कटिहार: MDM में गड़बड़झाला, 93 बच्चों की बनी लिस्ट, महज 24 ने खाया खाना
टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां :मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के पास खेल रहे बच्चों की बॉल टॉयलेट की टंकी में जा गिरी. बच्चों ने जब अंदर झांककर देखा तो सकते में रह गए. बच्चों ने देखा की टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां पड़ी हुई है. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव वालों को दी. जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से 10 बोरी चावल टंकी से निकाली गई. पूरे मामले की जांच जारी है. रविवार की शाम का यह पूरा मामला है.