बेगूसराय: दुर्गा पूजा के मौके पर जिले के तमाम पूजा समितियों और पंडालों के सदस्यों को अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव के तौर-तरीके सिखाए जा रहे हैं. यह पहल बिहार सरकार के निर्देश पर शुरू की गई है. सरकार का मानना है कि दुर्गा पूजा और बाकी पर्वों के समय लगने वाले पंडालों में अक्सर आग लगने की घटना के बाद लोगों के हताहत होने की खबरें देखने और सुनने को मिलती है. ऐसे में पंडाल के सदस्यों को आग से बचाव के बारे में बताना जरूरी है.
बेगूसराय: पंडालों को आग से सुरक्षित रखने के लिए सिखाए जा रहे तरीके, सरकार ने दिए निर्देश - बेगूसराय में दुर्गा पूजा
अग्निशमन विभाग पंडालों में अग्निशमन यंत्र लगाने को कह रहे हैं. साथ ही, पंडालों में बालू, पानी और बाल्टी रखना है और बीड़ी या सिगरेट को पंडालों में नहीं फेंकना है.
आठ प्रखंडों में दी जा रही ट्रेनिंग
जिले में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बीच कोई अनहोनी घटना न घटे, इस उद्देश्य से पूजा पंडालों को आग से बचाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. अग्निशमन विभाग जिले के आठ प्रखंडों और नगर परिषद के इलाकों में स्थापित पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों के तहत पूजा कमेटी के सदस्यों ट्रेनिंग दे रहा है.
'बीड़ी या सिगरेट का न करें सेवन'
अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने पूजा कमेटी के सदस्यों को आग से बचाव के तौर तरीके सिखाने के क्रम में काफी सारी चीजें बताई. अग्निशमन विभाग के अधिकारी एन पी यादव ने बताया कि वे जिले के सारे पूजा पंडालों में घूमकर पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव और वॉलिंटियर्स को आग बचाव संबंधी जानकारी दे रहे हैं. साथ ही, पंडालों में अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए कह रहे हैं. पंडालों में बालू, पानी और बाल्टी रखना है. जिससे आग के बचाव के लिए सारी चीजें पंडालों में उपलब्ध रहे. इसके साथ ही बीड़ी या सिगरेट पंडालों में नहीं फेंकना है.