बेगूसराय:बलियाप्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा' कार्यक्रम की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि यह एक छुआ-छूत की बीमारी है. टीबी से संक्रमित व्यक्ति वर्ष में करीब एक दर्जन लोगों को संक्रमित कर सकता है. इस बीमारी का फ्री इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मौजूद है.
उन्होंने बताया कि टीबी जैसी बीमार से बचाव के लिये व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, जो जागरूकता अभियान क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांवों एवं समुदायों में जाकर किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव
टीबी हारेगा-देश जीतेगा कार्यक्रम को आंदोलन के रूप में लेने की आवश्यक है. यक्षमा दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल से एक जागरूकता रैली भी निकासी गयी, जो रैली अनुमंडल अस्पताल से निकलकर प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाकर समापन किया गया.
बता दें कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कि सफलता के लिए देश भर में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सन 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से देश भर में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ का अभियान चलाया जा रहा है.