बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन में पंचायत समिति की बैठक - begusarai news

बेगूसराय बलिया प्रखंड के लोहिया भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई. जिस बैठक में कई समितियों ने तरह-तरह के सवाल उठाए.

बेगूसराय
लोहिया भवन में पंचायत समिति सदस्य की हुई बैठक

By

Published : Dec 22, 2020, 12:22 PM IST

बेगूसराय: बलिया प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा आपूर्ति, अंचल आवास, मनरेगा आदि विभागों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों ने उठाया.

मनरेगा द्वारा राशि नहीं देने की बात आई सामने
बरियारपुर के वंशज नवीन कुमार सिंह ने पशुपालकों द्वारा पशु शेड का निर्माण कराने के बाद भी मनरेगा द्वारा लाभुकों को अनुदान की राशि नहीं देने की बात उठाई गई. इसके जवाब में विभाग के अधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं मिल सका. नूरजमा पुर पंचायत के मुखिया रामविलास यादव ने मिनी आंगनबाडी से सामान आंगनवाड़ी बदलने के नाम पर कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का मामला भी उठाया. जवाब में सीडीपीओ ने कहा कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को सामान आंगनवाड़ी केंद्र में बदलने का कोई विभागीय प्रावधान नहीं है.

अक्टूबर और नवंबर माह का नहीं दिया गया मुफ्त राशन
सीडीपीओ ने बताया कि मार्च से लेकर अक्टूबर तक आंगनवाड़ी केंद्र के लाभुकों को पोषाहार की राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई है. अब ओटीपी के माध्यम से लाभुकों के बीच राशन बांटने का काम जारी है. नूरजमा पूर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवनंदन पासवान ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को अक्टूबर और नवंबर माह का मुफ्त राशन नहीं दिया गया है. जवाब में सीओ अमृत राज बंधुओं ने बताया कि अक्टूबर माह में खाद्यान्न का पूरी तरह से उठाव नहीं हो सका है. नवंबर माह का मुफ्त राशन डीलरों के बीच वितरित किए जा रहे हैं.

अस्पताल के बदतर हालत पर नाराजगी
जनप्रतिनिधियों द्वारा जाति आवासीय आय और एलपीसी के नियम प्रमाण पत्र में हो रहे विलंब के सवाल पर सीओ ने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर पंचायतों में भी आरटीपीएस काउंटर से प्रमाण पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे. एलपीसी के लिए भी ऑनलाइन प्रावधान किया जा चुका है. पंचायत के पंच राजू यादव ने उनके पंचायत में 3 माह में एक बार ही लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण करने का आरोप डीलर पर लगाया. प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव ने भी बलिया अस्पताल के बदतर स्थिति पर नाराजगी जताई.

बैठक में कई लोग रहे मौजूद
बैठक में चिकित्सकों के गायब रहने का भी आरोप लगाया गया. साथ ही झोलाछाप कंपाउंडर द्वारा सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बात भी सामने आई. कृषि विभाग पर भी किसानों को समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने की बात कही गई. बैठक में बीडीओ विकास कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में 62 लाभुकों की सूची तैयार कर विभाग को भेजी गई है. मौके पर वीडियो विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, सीडीपीओ आर्य राज, किरण देवी, जेएसएस राकेश कुमार, रजक डॉ संजय कुमार सहित सभी पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details