बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: BJP कार्यसमिति समिति की पहली बैठक संपन्न, राजकिशोर सिंह बने जिलाध्यक्ष - डुमरी में बीजेपी की बैठक

डुमरी में बृहस्पतिवार को बीजेपी कार्यसमिति समिति की पहली बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में राजकिशोर सिंह को पार्टी के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए. साथ ही इस बैठक में 21 अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 6, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:02 PM IST

बेगूसराय: जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पिछले 2 महीने के कामों की समीक्षा की गई. वहीं, इस बैठक में आने वाले 1 साल तक के कामों पर चर्चा हुई. साथ ही 21 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई.

बैठक करते बीजेपी के नेता

राजकिशोर सिंह बने बीजेपी के जिलाअध्यक्ष
बता दें कि बीजेपी की कुल 91 सदस्यीय कमेटी में 21 अधिकारी बनाए गए हैं. समिति की पहली बैठक बृहस्पतिवार को बेगूसराय के डुमरी में आयोजित की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता नवनयुक्त जिलाअध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने किया. बृहस्पतिवार को संपन्न हुए इस बैठक में 30 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा प्रभारी भी नियुक्त किए गए. इस बैठक में आगामी कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया.

पेश है रिपोर्ट

कई लोगों को सौंपी गई पार्टी की कमान
बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई लोगों को पार्टी की कमान सौंपी गई है. वहीं, यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details