बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय पुलिस की गिरफ्त में सिपाही भर्ती परीक्षा का मास्टर माइंड, परीक्षा पर उठे सवाल - दिनेश सहनी

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें दिनेश सहनी पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि कई छात्रों से इस परीक्षा में सफलता के लिए लाखों रुपए की ठगी की गई है.

नटवरलाल
नटवरलाल

By

Published : Jan 13, 2020, 6:56 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय चयन परिषद बोर्ड की तरफ से सिपाही भर्ती के लिए ली जा रही लिखित परीक्षा की पारदर्शिता सवालों के घेरे में है. दरअसल, नीमा चांदपुरा पुलिस ने दिनेश सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिनेश सहनी पर आरोप है कि वह हाल में हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था. वह बहुत बार नौकरी दिलाने में कामयाब भी रहा है.

सैकड़ों बेरोजगारों को बनाया ठगी का शिकार
दिनेश सहनी बेगूसराय के नीमा चांदपुरा इलाके का रहने वाला है. जिसने बेरोजगार युवकों के भावनाओं से खेलते हुए सैकड़ों बेरोजगारों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं दिनेश सहनी कई बार फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने में कामयाब भी हो चुका है. सब्जी बेचने से लेकर आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.

पुलिस गिरफ्त में सिपाही भर्ती परीक्षा का मास्टर माइंड

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें दिनेश सहनी पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि कई छात्रों से इस परीक्षा में सफलता के लिए लाखों रुपए की ठगी की गई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कुंदन कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय

कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर दिनेश सहनी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें स्पष्ट प्रतीत होता है कि दिनेश सहनी अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सफेद पोशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details