बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में कोविड-19 का खतरा को देखते हुए प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान - Mask cheaking campaign in Begusarai

अनुमंडल स्तर के अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. बुधवार को भी बलिया के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बलिया बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.

कोरोना प्रोटोकॉल
कोरोना प्रोटोकॉल

By

Published : Mar 31, 2021, 7:56 PM IST

बेगूसराय: कोरोना का संक्रमण एक बार फिर पांव पसारने लगा है. बेगूसराय जिला भी इससे प्रभावित हो चुका है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

अनुमंडल स्तर के अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. बुधवार को भी बलिया के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बलिया बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, जो सत्तीचौड़ा से लेकर हाई स्कूल तक चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में लगभग 3 दर्जन से अधिक दुकानदारों, बाइक सवार, टेंपो चालक आदि से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना किया गया.

ये भी पढ़ें:बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया तय, साफ दिख रही हताशा- मंगल पांडेय

थानाध्यक्ष ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे. इस मौके पर पुलिस अधिकारी शिवमूर्ति प्रसाद के साथ महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details