बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वालों पर लगा जुर्माना, अनुपालन नहीं करने पर अन्य दंडात्मक कार्रवाई- DM

जिले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर राहगीरों और दुकानदारों की सघन मास्क चेकिंग की गई. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि दिशा निर्देशों का लोग अनुपालन नहीं करते हैं तो अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Sep 2, 2020, 8:10 AM IST

बेगूसराय: जिले में मंगलवार को कोरोना को लेकर एक बार फिर प्रशासन सख्त नजर आया. इसको लेकर खुद बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सड़कों पर दल बल के साथ उतरे और मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा. प्रशासन के इस सख्त रवैये से मास्क नहीं पहनने वाले लोग अनुपालन करते नजर आ रहे हैं.

शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

कोरोना की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर के ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक चला. इस दौरान जहां लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का काम किया. वहीं दूसरी ओर मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काटा गया और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

अनुपालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि ये अभियान अगले दो दिनों तक नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाएगा. इसके बावजूद भी लोग अनुपालन नहीं करते हैं तो अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं बात नहीं मानने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को बंद भी किया जाएगा. इसी तरह से सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details