बेगूसराय: जिले में मंगलवार को कोरोना को लेकर एक बार फिर प्रशासन सख्त नजर आया. इसको लेकर खुद बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सड़कों पर दल बल के साथ उतरे और मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा. प्रशासन के इस सख्त रवैये से मास्क नहीं पहनने वाले लोग अनुपालन करते नजर आ रहे हैं.
मास्क नहीं पहनने वालों पर लगा जुर्माना, अनुपालन नहीं करने पर अन्य दंडात्मक कार्रवाई- DM
जिले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर राहगीरों और दुकानदारों की सघन मास्क चेकिंग की गई. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि दिशा निर्देशों का लोग अनुपालन नहीं करते हैं तो अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
कोरोना की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर के ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक चला. इस दौरान जहां लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने का काम किया. वहीं दूसरी ओर मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काटा गया और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.
अनुपालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि ये अभियान अगले दो दिनों तक नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाएगा. इसके बावजूद भी लोग अनुपालन नहीं करते हैं तो अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं बात नहीं मानने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को बंद भी किया जाएगा. इसी तरह से सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.