बेगूसराय : बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार (Lt. Rishi Kumar) का शव देर रात पैतृक आवास पहुंच गया. लेफ्टिनेंट ऋषि के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उनके पिपरा स्थित आवास पर मौजूद है. तिरंगे में लिपटे शहीद का शव ज्योंहि बेगूसराय पहुंचा, मौके पर मौजूद जनसैलाब अपने बेटे के अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल नजर आया.
ये भी पढ़ें- शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई सलामी
शहीद ऋषि के शव को देखते ही लोगों के अंदर में देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी. जिसके बाद लोगों ने भारत माता के जयघोष के साथ-साथ शहीद ऋषि अमर रहे के नारे लगाए. इस दौरान लोगो में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. शहीद ऋषि के शव को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जीडी कॉलेज में रखा जाएगा. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिये शव को सिमरिया गंगा घाट ले जाया जाएगा.
सिमरिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. फिलहाल 'शहीद ऋषि जिंदाबाद और भारत माता जिंदाबाद' के नारे से पूरा बेगुसराय देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद होने वाले बेगूसराय के रहने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार (Rishi Kumar) का पार्थिव शरीर रविवार को पटना लाया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें सलामी दी गई. जहां डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे. पटना से सड़क मार्ग से उनका शव बेगूसराय लाया गया.