बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दो बच्चों की मौत से हड़कंप, 4 की हालत गंभीर, भोज खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

Death Due To Food Poisoning In Begusarai : बेगूसराय में फूड पॉइजनिंग से दो बच्ची की मौत हो गई. 4 बच्ची का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सभी एक ही परिवार की है. बताया जाता है कि सभी भोज खाने गए थे. उसके बाद से अचानक तबीयत बिगड़ गई. पढ़ें पूरी खबर.

गूसराय में फूड पॉइजनिंग से दो बच्ची की मौत
गूसराय में फूड पॉइजनिंग से दो बच्ची की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 7:24 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फूड पॉइजनिंग से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते रात गांव में एक भोज खाने के बाद छह बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान दो बच्ची की मौत हो गई और 4 का तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिजनों में मचा कोहरामः बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी एक ही परिवार की बतायी जा रही है. मृत बच्चियों की पहचान वार्ड संख्या एक निवासी सत्तो तांती की नौ वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी व तीन वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में हुई है.

4 बच्ची का चल रहा इलाजः रविवार की सुबह उल्टी और दस्त की शिकायत पर छह बच्चियों को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दो बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. खुशबू कुमारी (16), मीनू कुमारी (12), मैना कुमारी (6) और आरुषि कुमारी (5) का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पंचायत के मुखिया ने घटना की जानकारी दी है.

"इस घटना में कुल छह बच्ची बीमार हुई है. सभी एक ही परिवार की है. गायत्री कुमारी और अनुराधा कुमारी की मौत हो गई है. 4 बच्ची का इलाज चल रहा है."-पंकज कुमार, मुखिया

भोज खाने से बिगड़ी तबीयतः अस्पताल में भर्ती बच्ची की नानी मेघनी देवी के अनुसार गांव में भोज था. वहीं से भात आया था. खाना खाने के बाद सभी बच्ची को उल्टी और दस्त होने लगा. इसके बाद सभी बच्ची को इलाज के लिए पास के ही एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. इसके बाद च बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"बगल में भोज था, वहीं से भात आया था. रात में भात और सब्जी खायी थी. तीन बजे सुबह से तबियत बिगड़ने लगी. दो बच्ची की मौत हो गई है. 4 का इलाज चल रहा है."-मेघनी देवी, मृतका की नानी

यह भी पढ़ेंः

Rohtas News: विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 5 सदस्य बीमार, भोजन में गिरी थी छिपकली

Bihar News: शादी समारोह में मुर्गा चावल खाने से लगभग 250 लोग बीमार, गांव में कैंप कर रहा स्वास्थ्य महकमा

गोपालगंज में विषाक्त भोजन खाने से 6 लोग बीमार, सभी एक ही परिवार के सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details