बेगूसराय: विधानसभा चुनाव में शेल्टर होम को लेकर बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जदयू उम्मीदवार मंजू वर्मा चर्चा में हैं. एक तरफ जहां वो वोटरों को रिझाने के लिए कुंभी पंचायत में महिलाओं के साथ मिलकर धान झाड़ती नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ वो वायरल वीडियो में खुलेआम एक खास वर्ग के लोगों को कुकर्मी कहती नजर आ रही हैं.
विशेष वर्ग के लोगों को बताया कुकर्मी
दरअसल मंजू वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो राजद और एक खास जाति विशेष के लोगों को कुकर्मी कहती नजर आ रही हैं. वो ये भी कह रही हैं, कि हम जिस जाति से आते उस जाति के लोग शेल्टर होम जैसे मामले को अंजाम नहीं दे सकते. हम तो खेती कर अपना जीवन बिताते हैं. ये सब राजद के लोगों का काम है.
'आरोप सिद्ध हुआ तो राजनीति से ले लूंगी संन्यास'
वायरल वीडियो में मंजू वर्मा ने अपने आप को आरोप मुक्त बताते हुए कहा कि अगर भविष्य में कभी सीबीआई ने उन्हें आरोपी करार दिया तो वो अपने राजनीतिक जीवन से इस्तीफा दे दे देंगी. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मंजू वर्मा के जरिए बोला गया यह शब्द जान-बूझकर राजनीतिक फायदे के लिए बोला गया है या फिर किसी अन्य कारण से.