बेगूसराय: होली पर्व के कारण दूर-दराज से लोग घर पहुंचे रहे हैं. इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी निगाह है. शुक्रवार को बेगूसराय में चीन से आए एक व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. सदर अस्पताल में उसका प्रारंभिक इलाज किए जाने के बाद उसे पटना रेफर किया गया है.
दरअसल, चीन से 15 दिन पहले लौटे हरदिया गांव निवासी विद्यानंद शर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से जांच और इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. विदेश से लौटे 9 लोगों पर जिला प्रशासन निगरानी रखे हुए है.