बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मिला कोरोना का संदिग्ध, पटना रेफर - District administration fully alert about corona virus

शुक्रवार को बेगूसराय में एक कोरोना का संदिग्ध मिला. जानकारी के मुताबिक संदिग्ध कुछ दिनों पहले ही चीन से वापस लौटा था. उसे सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद पटना रेफर किया गया है.

मरीज पटना रेफर
मरीज पटना रेफर

By

Published : Mar 6, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:31 PM IST

बेगूसराय: होली पर्व के कारण दूर-दराज से लोग घर पहुंचे रहे हैं. इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी निगाह है. शुक्रवार को बेगूसराय में चीन से आए एक व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. सदर अस्पताल में उसका प्रारंभिक इलाज किए जाने के बाद उसे पटना रेफर किया गया है.

लोगों को पोस्टर बैनर के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

दरअसल, चीन से 15 दिन पहले लौटे हरदिया गांव निवासी विद्यानंद शर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से जांच और इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. विदेश से लौटे 9 लोगों पर जिला प्रशासन निगरानी रखे हुए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने दी जानकारी

इस बाबत डीएम ने बताया कि सरकारी निर्देश के अनुसार विदेश से लौटे 9 लोगों पर जिला प्रशासन नजर रख रहा है. उन्हीं में से एक मरीज को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं. वहीं डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details