बेगूसराय:बिहार राज्य में शराबबंदी (Liquor Banned In Bihar) है, फिर भी शराब पर रोक नहीं लग पा रही है. इसी क्रम मेंबेगूसराय जिले में एक (Liquor Taker Shot Himself In Begusarai) शराबी व्यक्ति ने शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगे. जब पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया तो शराबी पति ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढें-VIDEO: शराबी ने डंके की चोट पर दिखाई बोतल, बोला- काहे का शराबबंदी.. कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
शराबी ने खुद को गोली मारी: घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. मृतक की पत्नी से पूछताछ करने पर बताया कि शनिवार की देर शाम मुकेश कुमार ठाकुर (32 वर्ष) शराब के नशे में घर पहुंचा. उसके बाद रुपए की मांग करने लगा. जब रुपया देने से इंकार किया तो हमदोनों के बीच रुपए को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद के बाद मुकेश ने पिस्तौल निकाल कर खुद को गोली मार ली.