बेगूसरायः जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला सिंघौल ओपी क्षेत्र के पचम्बा गांव स्थित चौधरी पट्टी की है. यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने मौके से एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं एक अन्य फरार हो गया.
बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या - Singhaul OP Area
गिरफ्तार बदमाश की पहचान पचम्बा गांव निवासी ऋषभ कुमार उर्फ टाइगर के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर मौत
मृतक की पहचान पचम्बा निवासी रामचरित्र सिंह के बेटे भूषण सिंह के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भूषण सिंह अपने घर के आगे टहल रहा था. तभी हथियार से लैस दो बदमाश हवाई फायरिंग करने लगे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके गोली चला दी. इससे घटनास्थल पर ही भूषण सिंह की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने भाग रहे एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरा बदमाश हथियार के साथ फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पचम्बा निवासी ऋषभ कुमार उर्फ टाइगर के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.