बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया. जहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man Murder In Begusarai) कर दी. मृतक के पुत्र और पुत्री को भी गोली मारी मारी गई, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के वृंदावन गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःBegusarai Crime News: पूजा पंडाल में हंगामे का विरोध किया तो बदमाशों ने मार दी गोली
मृत व्यक्ति की पहचान वृंदावन गांव के रहने वाले शिव कुमार सिंह का पुत्र रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह के रूप में की गई. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मृतक रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह के पुत्र और पुत्री आनंद कुमार अंजली कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह अपने घर पर बैठे हुए थे, तभी आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने घर पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र और एक पुत्री गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.