बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जेबकतरों से मोबाइल बचाने के चक्कर में घायल हुआ युवक

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अपना मोबाइल पॉकेटमार से बचाने के दौरान एक युवक सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.

सदर अस्पताल बेगूसराय

By

Published : Sep 10, 2019, 1:05 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमारों और जेबकतरों का बोलबाला है. यही वजह है कि स्टेशन परिसर से लेकर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में पॉकेटमारी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. सोमवार को भी पॉकेटमारों ने एक युवक का मोबाइल चुराने का प्रयास किया. जिसे बचाने के चक्कर में युवक सीमांचल एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म पर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर जेबकतरों से मोबाइल बचाने के चक्कर में घायल हुआ युवक

सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर हुआ घायल
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पॉकेटमारों का आतंक चरम पर है. जिस वजह से आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. सोमवार को भी अपनी मोबाइल को पॉकेटमार से बचाने के दौरान एक युवक सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घायल युवक की पहचान खगरिया जिले के शमशादपुर निवासी गगन कुमार के रूप में हुई है.

बेगूसराय रेलवे स्टेशन

पॉकेटमारी की घटनाओं में हुआ इजाफा
जानकारी के अनुसार गगन कुमार अपने किसी सगे-संबंधियों के यहां जा रहा था. इसी दौरान बेगूसराय स्टेशन पर पॉकेटमार उनके मोबाइल को जेब से खींच कर भागने का प्रयास करने लगे. मोबाइल बचाने के चक्कर में ही गगन कुमार ट्रेन से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचाया जिससे युवक की जान बच सकी. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी मोबाइल बचाने के चक्कर में एक अधेड़ बेगूसराय स्टेशन पर गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. लेकिन लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद रेल पुलिस इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती है. जिससे इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

घटना की जानकारी देते पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details