बेगूसरायः जिले में गंगा स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित बोल्डर गंगा घाट की है. मृतक तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर चक बाहर टोला स्थित वार्ड नंबर 17 निवासी भूखो साह का 34 वर्षीय पुत्र संजय साह है. मृतक अपने कई दोस्तों के साथ बोल्डर गंगा घाट पर स्नान करने गया. स्नान करने के दौरान डूब कर उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक गंगा में नहाने के दौरान संजय गहरे पानी में चला गया. इस दौरान वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने के लिए हल्ला करने लगे. घटनास्थल पर मौजूद नाविक और दूसरे लोगों ने युवक को किसी तरह नदी से बाहर निकाला. युवक को स्थानीय पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.