बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क हादसे में भतीजे की मौत, चाचा की हालत नाजुक - man died in road accident

बछवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर चिरैया टोला के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले शिव कुमार राय का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और चाचा शिवरतन राय तेघरा अनुमंडल कार्यालय में जमीन से संबंधित एक केस की तारीख पर जा रहे थे.

man died in road accident in begusarai
सदर अस्पताल, बेगूसराय

By

Published : Mar 4, 2020, 3:50 AM IST

बेगूसराय: जिले के बछवारा थाना इलाके के दुलारपुर के पास एनएच 28 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक के चाचा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि बछवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर चिरैया टोला के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले शिव कुमार राय का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और चाचा शिवरतन राय तेघरा अनुमंडल कार्यालय में जमीन से संबंधित एक केस की तारीख पर जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उनके बाइक में टक्कर मार दी.

देखें रिपोर्ट

युवक की मौत से परिजनों के बीच कोहराम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक के चाचा को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं मृत युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details