बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में ऑटो की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत (Man Died From Auto In Begusarai) हो गई है. लाखो सहायक थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित एनएच 31 पर चाय पीने के लिए निकले युवक की ऑटो की टक्कर लगने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
ऑटो की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत: यह मामला बेगूसराय के विश्वकर्मा चौक का है. जहां चाय पीने के लिए घर से निकले व्यक्ति की ऑटो की टक्कर लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.