बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक चौकीदार की सड़क हादसे में मौत (Man Died in Road Accident) हो गई. वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना भगवानपुर थाना (Bhagwanpur Police Station) क्षेत्र के हरिचक गांव के समीप की है. मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया:जानकारी के मुताबित मृतक ड्यूटी करने थाना क्षेत्र के देसरी गांव जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के हरिचक गांव निवासी शिवशंकर साह (59) पिता कोकिल साह के रूप में हुई है.
बाइक सवार मौके से फरार:पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाइक सवार मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. इधर, मृतक के घर में मौत की खबर सुनते ही मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वे दोषी बाइक सवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:अररिया में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP