बेगूसराय: बीती रात जिले के बखरी थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि रात को तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिससे एक युवक की जान चली गई.
बेगूसराय: ठनका गिरने से एक शख्स की मौत, परिवार में छाया मातम - बखरी थाना
बेगूसराय में ठनका गिरने के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
![बेगूसराय: ठनका गिरने से एक शख्स की मौत, परिवार में छाया मातम begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6969083-694-6969083-1588050185767.jpg)
begusarai
दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर सोना पट्टी निवासी राजेश कुमार खेत में गए हुए थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पेश है एक रिपोर्ट
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों का कहना है कि राजेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. उनके बच्चों ने इस घटना की सूचना दी. बाद में बारिश खत्म होने के बाद मौके पर पहुंचे. तब तक राजेश पासवान की मौत हो चुकी थी. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 7:02 PM IST