बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत - Begusarai train incident news

मृतक कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहा था. जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो तेज प्यास की वजह से वो पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रेन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

By

Published : Aug 25, 2019, 11:14 PM IST

बेगूसराय: शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के चक्कर मे एक अधेड़ की मृत्यु हो गई. घटना बरौनी रेलवे स्टेशन की है. जहां पानी पीने के बाद वापस ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन पर सवार होने के दौरान हुआ हादसा
उसी ट्रेन में मृतक के पुत्र और अन्य दूसरे लोग सफर कर रहे थे पर किसी को इसकी जानकारी नही थी. मामला बरौनी प्लेटफार्म संख्या 7 का है. मृतक की पहचान सिवान जिले के थाना गोरिया कोठी स्थित करपुलिया निवासी देवधारी बैठा के रूप में हुई है.

पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बताया गया है कि मृतक कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहा था. जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो तेज प्यास की वजह से वो पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रेन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

मृतक का पुत्र

इलाज के दौरान मौत
आनन-फानन में बरौनी जीआरपी पुलिस ने उसे उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details