बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कुएं में गिरने से मौत (Death By fall in well At Begusarai) हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गर्मी से परेशान युवक रात में घर से निकलकर पास के कुएं के पास जाकर बैठ गया. वहां बैठने के बाद उसे नींद आने लगी. इसी दौरान पलक झपका और वह कुएं में गिर गया. मृतक की पहचान अरवा गांव निवासी उपेंद्र पासवान के रुप में हुई है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय: सरकारी स्कूल में घुसकर बदमाश ने की लूटपाट, क्लास में लहराया हथियार
कैसे हुई घटना: यह घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र (Bachhawara Police Station) के अरवा पंचायत वार्ड नंबर 7 की है. उपेन्द्र के मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बीती रात अत्यधिक गर्मी लगने की वजह से उपेंद्र घर से निकलकर कुएं के नजदीक बैठे हुए थे, तभी अचानक नींद आ गई और वह कुएं में जा गिरा. मृतक उपेंद्र पासवान घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. उसी की कमाई से पूरे परिवार का गुजारा होता था. पूरे परिवार की जिम्मेवारी उपेन्द्र पर ही थी. परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, बछवाड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.