बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप - etv bharat news

बेगूसराय में एक व्यक्ति की हत्या (Man Murder In Begusarai) कर शव को उसके घर के सामने ही फेंक दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि तेजाब डालकर उसकी हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

लापता वयक्ति का रात में शव बरामद
लापता वयक्ति का रात में शव बरामद

By

Published : May 26, 2022, 10:28 AM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को उसके घर के सामने ही रख कर फरार हो गए. मृतक का शव घर के पास ही एक ट्रैक्टर से बरामद (man dead body found in begusarai) किया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि तेजाब डालकर व्यक्ति की हत्या की गई है. घटना बखरी थाना क्षेत्र (Bakhri police station) के बदीया गांव की है.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी

काम के लिए सुबह 10 बजे घर से निकला:बताया जाता है कि मृत व्यक्ति बदीया गांव के रहने वाले रामानंद यादव का पुत्र राजकुमार यादव है. जो 25 मई को सुबह 10 बजे अपने घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था. काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन राजकुमार का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद रात के तकरीबन 8 बजे घर के ही पास ही ट्रैक्टर के डाले में उसका शव मिला.

यह भी पढ़ें -जहानाबाद: खेत में फसल की रखवाली करने गए व्यक्ति का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

मामले की जांच में जुटी पुलिसःपरिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक वयक्ति के साथ दो दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हो सकता है कि उसी ने हत्या कर शव को ट्रैक्टर में रख दिया गया होगा. परिजनों का आरोप है कि चेहरे पर एसिड डालकर हत्या की गई है. फिलहाल, मौके पर पहुंची बखरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवालःवहीं, घटना की सूचना पर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान भी मौके पर पहुंचे और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक ने कहा कि बखरी प्रखंड क्षेत्र में 5 दिन पूर्व एक पत्रकार की हत्या की गई और अब एक व्यक्ति को एसिड पिलाकर हत्या कर दी गई, जो बखरी थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिला प्रशासन दोनों घटनाओं में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details