बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी के प्रपौत्र का BJP पर तंज- सिर्फ झाड़ू उठाने से बापू का सपना नहीं होगा पूरा - विप्लवी पुस्तकालय

बापू के प्रपौत्र ने वर्तमान राजनीति को स्वार्थ की राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि पार्टियों के लिए आज देशहित से पहले राजनीतिक हित हो गया है. उन्होंने राजनेताओं को खुद के हित से ऊपर उठकर देश हित में विचार और कार्य करने की नसीहत दी.

तुषार गांधी, महात्मा गांधी के प्रपौत्र

By

Published : Nov 7, 2019, 10:19 PM IST

बेगूसराय:महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी गुरुवार को बेगूसराय के गोदर गामा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने विप्लवी पुस्तकालय में राष्ट्रपिता की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने देश के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज देश को एक नहीं बल्कि हजारों-लाखों गांधी की जरूरत है.

इस दौरान तुषार गांधी ने गांधीजी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. केंद्र सरकार जिस तरह से गांधीजी की 150वीं जयंती मना रही है, उस पर तुषार गांधी ने कहा कि दिखावा ना करें, बल्कि सही मायनों में किसी के आदर्शों को अपनाएं. उन्होंने कहा कि केवल चश्मा और झाड़ू उठा लेने से बापू का सपना पूरा नहीं हो जाएगा.

गोदर गामा गांव पहुंचे तुषार गांधी

मोदी सरकार पर लगाया दिखावे का आरोप
तुषार गांधी ने बीजेपी पर गांधी के विचारों को छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गांधी किसी एक के नहीं है, इसलिए आज सभी उनके मूल्यों और नाम को छीनने में लगे हुए हैं. तुषार गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार देश को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रही है.

तुषार गांधी, महात्मा गांधी के प्रपौत्र

ग्रामोद्योग को बढ़ाना चाहते थे गांधी
वहीं, गोदर गामा गांव में स्थापित विप्लवी पुस्तकालय के बारे में तुषार गांधी ने कहा कि एक तरफ जहां देश में तेजी से पुस्तकालय बंद हो रहे हैं. वहीं, एक छोटे से गांव में इतना खूबसूरत पुस्तकालय वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से संचालित करना गर्व की बात है. ये देश के लिए बड़ा पैगाम है. समाज को दिशा देने के लिए पुस्तकालय आवश्यक है.

तुषार गांधी ने देश का हालातों पर जताई चिंता

'आज हो रही स्वार्थ की राजनीति'
बापू के प्रपौत्र ने वर्तमान राजनीति को स्वार्थ की राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि पार्टियों के लिए आज देशहित से पहले राजनीतिक हित हो गया है. उन्होंने राजनेताओं को खुद के हित से ऊपर उठकर देश हित में विचार और कार्य करने की नसीहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details