बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: PM मोदी की 70वें जन्मदिन पर महामृत्युंजय जाप, BJP नेताओं ने की लंबी आयु की कामना - दीर्घायु की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिन है. उन्हें देश-विदेश से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. वहीं, देश भर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से कई कार्यक्रमोंं का आयोजन भी किया जा रहा है.

PM's 70th Birthday
पीएम का 70वां जन्मदिन

By

Published : Sep 17, 2020, 6:23 PM IST

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर गुरुवार को बेगूसराय बलिया महावीर मंदिर परिसर में महामत्युंजय का जाप किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान की स्तुति करते हुए प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इनकी रही मौजूदगी
भाजपा नेता अमर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तहत मनाया जाएगा. इस कड़ी में भाजपा नेता की ओर से कई जगह गरीब बच्चों के बीच किताब और कॉपी कलम दिया गया. इस मौके पर भाजपा के नेता राजेश अंम्बस्ट, नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रोशन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, रंजन चौधरी, डॉ. इंदु मिश्रा, राजेश सिंह, श्याम सुंदर कुमार और राहुल कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गरीब बच्चों के बीच किताब और कॉपी का वितरण

पीएम का 70वां जन्मदिन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया के सबसे व्यस्त लोगों में होने के बावजूद पीएम मोदी अपने स्वास्थ का अच्छे से ख्याल रखते हैं. या यूं कहें की वो आजकल के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा हैं क्योंकि वो हेल्थ और फिटनेस को लेकर बेहद जागरुक हैं और लोगों को भी जागरुक करते हैं. 70 साल की उम्र में पीएम 15 घंटे से ज्यादा काम करते हैं देश दुनिया की शैर करते हैं वाबजूद इसके वो बेहद फिट और स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details