बेगूसरायः चेरिया बरियारपुर प्रखंड के किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी से वंचित रखने को लेकर शनिवार को मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार परमहागठबंधनने धरना (mahagathbandhan protest for compensation demand) दिया. जहां राजद विधायक राजवंशी महतो भी मौजूद रहे. धरना में मौजूद नेताओं ने किसान की बदहाल स्थिति को देखते हुए सरकार से मुआवजे की मांग (compensation demand for farmer in Begusarai) की.
ये भी पढ़ें:देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल
बेगूसराय में किसानों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर राजद विधायक राजवंशी महतो ने महागठबंधन के समर्थकों के साथ धरना दिया. जहां मौजूद विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान इन समर्थकों का कहना है चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड में किसानों को काफी नुकसान हुआ. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा गलत सूचना जिलाधिकारी को दी गई. जिसके कारण किसानों को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला.