बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायमें सड़क हादसा हुआ है. जहां मैजिक वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत (Crushed A man In Begusarai) हो गई. बताया जाता है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में खम्हार ढाला के पास काली मंदिर के आगे झाड़ू लगाते समय एक युवक को तेज रफ्तार मैजिक ने कुचल दिया. आसपास के मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत 3 घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे
मैजिक से कुचलकरयुवककी मौत: बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गांव के काली मंदिर के आगे झाड़ू लगाते हुए युवक को मुर्गी से लदे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने कुचल दिया. जिसके बाद वहां मौजूद परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने गांव में एसएच 55 को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.