बेगूसराय:बिहार के बेगसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस तकरीबन 5 की संख्या में आए बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट (Loot From Punjab National Bank) की है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. जानकारी के अनुसार बैंक में पहले दो बदमाश पहुंचे और बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद अन्य तीन सहयोगियों ने लॉकर में रखे 12.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली
महिला कस्टमर के भी पैसे छीने:लूटपाट के दौरान बैंक में काफी संख्या में कस्टमर भी मौजद थे. ऐसे में बदमाशों के अचानक अटैक करने से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी क्रम में बदमाशों ने महिला कस्टमर से भी एक लाख रुपये छीन लिए. बैंक मैनेजर रामानुज कुमार ने बताया कि पांच की संख्या में बदमाश करीब 11 बजकर 45 मिनट पर बैंक में प्रवेश किए. सभी बदमाश हथियार से लैस थे. ऐसे में सभी को बंधक बनाकर बैंक में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.