बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों नेलूट की बड़ी घटनाको अंजाम दिया है. जहांएक निजी कंपनी के गार्ड से 10 लाख से अधिक की लूट (Loot From Private Company Guard In Begusarai) की गई. घटना बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station) के जानीपुर ढाला के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख से ज्यादा की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
बताया जाता है कि खगड़िया की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को स्कॉर्पियो से पीछा कर रहे अपराधियों ने बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के समीप रोक लिया. उसके बाद स्विफ्ट डिजायर में सवार गार्ड से लगभग 10 लाख से अधिक रुपये की लूटकर आराम से चलते बने. पीड़ित द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की.