बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दवा व्यवसायी से लूट, 2 लाख 61 हजार लेकर फरार हुए बदमाश

बेगूसराय से एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है. जहां बैंक जा रहे एक दवा दुकान कर्मी से नोटों से भरा बैग छीन लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में दवा व्यवसायी कर्मी से लूट
बेगूसराय में दवा व्यवसायी कर्मी से लूट

By

Published : Dec 27, 2021, 4:34 PM IST

बेगूसरायःअपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. नगर थाना क्षेत्र (city police station) के कचहरी रोड में लुटोरों ने दवा दुकान कर्मी से 2.61 हजार रुपये लूट (Loot From Drug Dealer In Begusarai) लिए. इस दौरान दवा दुकान में काम करने वाले कर्मी के साथ मारपीट भी की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःकासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

बताया जाता है कि सोमवार को कचहरी रोड में चार की संख्या में बदमाशों ने दवा के थोक व्यवसायी के एक कर्मी से 2 लाख 61 हजार रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने उसकी पिटाई भी की और उसके बाद पैदल ही भाग निकले. अपनी पहचान छिपाने के लिए सभी लुटेरों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.

देखें वीडियो

पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी यदुनंदन शर्मा के पुत्र विकास कुमार हैं. पीड़ित ने बताया कि वह कचहरी रोड स्थित साक्षी इंटर प्राइजेज दवा के थोक विक्रेता के यहां काम करता है. दुकान के सामने ही इंडियन बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था, तभी बैंक परिसर में ही चार की संख्या में बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने के बाद रुपये से भरा बैग छीन कर भाग गए.

ये भी पढ़ें:पटना में वार्ड सचिवों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज.. विरोध में जमकर चले पत्थर

घायल कर्मी ने बताया कि घटना के बाद वो जोर-जोर से चिल्लाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया. वहीं, लुटेरे भी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले. घटना की जानकारी दवा दुकान कर्मी ने नगर थाने की पुलिस को दी. फिलहाल थानाध्यक्ष श्रीराम निवास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details