बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लॉकडाउन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, जिलेभर में धारा 144 लागू - लॉकडाउन का पालन जरूरी

एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. जो भी बेवजह घूमते पकड़े जाएंगे उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

सख्ती
सख्ती

By

Published : May 7, 2020, 1:39 PM IST

बेगूसराय: शासन और सरकार की बार-बार अपील के बावजूद भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है.

जिले में धारा 144 लागू
जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब बेगूसराय में धारा 144 लगने के बाद प्रशासन ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बखरी के एसडीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में बखरी बाजार में गहन जांच की गई.

पुलिस सतर्क

माइक से लोगों को कोरोनावायरस से होने वाले खतरे और जिले में लागू कोरोना बंदी के नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया. इस दौरान बाइक से मटरगश्ती कर रहे 6 युवकों को पुलिस ने पकड़ा. बाद में फाइन लेकर पुलिस ने उन्हें मुक्त कर दिया.

बेवजह घूमने वालों पर सख्ती
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. जो भी बेवजह घूमते पकड़े जाएंगे उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटने का काम शुरू किया है. बेवजह सड़क पर मटरगश्ती करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details