बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH 31 पर फोर लेन निर्माण होगा फिर से शुरू, हटाये जायेंगे सिंघोल थाना समेत कई निजी लेंड मार्ग - मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह

मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हर हाल में एनएच के निर्माण कार्य के बाधा को दूर करना आवश्यक है. इसके लिए थाना को वहां से हटाने की कार्रवाई चल रही है. इसके लिए पुलिस डिपार्टमेंट थाना के नए स्थान के लिए जगह की तलाश में जुट गई है.

NH 31 पर फोर लेन निर्माण होगा फिर से शुरु

By

Published : Nov 16, 2019, 8:33 AM IST

बेगूसराय:जिले में एनएच 31 पर निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के बंद पड़े काम को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने कई कठोर कदम उठाए हैं. इसके लिए एनएच 31 के किनारे सरकारी और गैर सरकारी अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है. इसके तहत शुरुआत में सिंघोल थाने को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.

हटाया जायेगा सिंघोल थाना

एनएच 31 के निर्माण कार्य में बाधक का हुआ निपटारा
जिले के खगड़िया से राजेंद्र पुल तक एनएच 31 पर फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य महीनों से रुका पड़ा है. जिसका कारण एनएच 31 के विस्तार के लिए पर्याप्त जगह का नहीं होना है. खासतौर पर एनएच किनारे निजी और सरकारी अतिक्रमण, निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. जिसमें बिजली के खंभे, मंदिर, मस्जिद, निजी मकान सहित थाना और सामुदायिक भवन शामिल हैं.

सिंघोल थाना समेत निजी अतिक्रमण हटाया जाएगा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने निर्माणाधीन एजेंसी से बैठक की. जिसमें निर्माण एजेंसी की ओर से सिंघोल थाना समेत निजी अतिक्रमण और सरकारी अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया. इसके बाद डीएम के निर्देश पर व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. साथ ही एनएच की ओर से सिंघोल थाने को भी उस स्थान को खाली करने का नोटिस दिया गया है.

NH 31 पर फोर लेन निर्माण होगा फिर से शुरू

एनएच के निर्माण कार्य नहीं होगी दैरी
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हर हाल में एनएच के निर्माण कार्य के बाधा को दूर करना आवश्यक है. इसके लिए थाना को वहां से हटाने की कार्रवाई चल रही है. इसके लिए पुलिस डिपार्टमेंट थाना के नए स्थान के लिए जगह की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-भागलपुर: कॉरपोरेट वर्ल्ड में उतरने के लिए MBA छात्रों को किया गया ट्रेंड

सिंघोल थाना होगा शिफ्ट
निर्माण एजेंसी की मॉनिटरिंग कर रहे सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि सिंघोल थाने के कारण निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा था. जिसमें निजी अतिक्रमणकारी थाना का बहाना बनाकर अतिक्रमण हटाने में देरी कर रहे थे. जिसको देखते हुए सिंघोल थाने के लिए नए स्थान का चयन कर लिया गया है और बहुत जल्द सिंघोल थाना वहां शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details