बेगूसराय:एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान(LJPR chief Chirag Paswan) ने बुधवार को बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने 9 फरवरी को अलाव तापने के दौरान अर्जुन सदा की गोली मारकर हत्या के मामले में उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हमारे आश्वासन से ज्यादा बिहार की सरकार के आश्वासन की जरूरत है. वहीं चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री के पास बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं का समाधान है. बिहार के अलग-अलग जिलों मे एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं उसके बाद भी मुख्यमंत्री खामोश हैं, वहीं उनका प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है.
Bihar Politics: 'बिहार में अपराधियों को CM नीतीश का संरक्षण', चिराग पासवान का बड़ा हमला - Bihar Politics
लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने बेगूसराय दौरे के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग ने कहा कि बिहार में अपराधियों को नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिहार मे शराबबंदी कानून ना सिर्फ सबसे विफल कानूनों में से एक है, बल्कि इस कानून की आड़ में हत्याओं की श्रृंखला शुरू की गई है. इसी कानून की आड़ में काला धन अर्जित किया जा रहा है. यह सब गोरखधंधा सीएम के संरक्षण में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप: उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाकामी की वजह से बिहार में एक-एक कर कई घर परिवार उजड़ चुके हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री ऐसे परिवार के लोगों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. जबकि छोटे-छोटे मासूम बच्चों के इस परिवार को पालने पोसने वाले की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी और उनके नेताओं के द्वारा परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी पर स्थाई मदद राज्य सरकार ही कर सकती है. उन्होंने परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी या उचित मुआवजा देने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा की ना सिर्फ इस परिवार बल्कि बिहार के तमाम ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से कोई भी सुविधाएं नहीं प्रदान की जा रही हैं. बिहार में कोई भी दिन ऐसा नहीं है जब अपराध बेलगाम तरीके से आगे ना बढ़ रहा हो. सुबह जब हम लोग सो कर उठते हैं तो कई जिलों में हत्याओं की खबर सामने आती हैं. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
अपराधियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण: चिराग ने आगे कहा कि बिहार में ऐसे ही बिहारी मरते रहेंगे, रोते बिलखते रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी खुशी और अपना गठबंधन बचाने की कवायद में लगे रहेंगे. इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा कर रहे हैं पर क्या उनके पास राज्य में बढ़ते अपराध का समाधान है. अलग-अलग जिलों में हत्याओं का दौर जारी है, उसके बाद भी मुख्यमंत्री खामोश है और उनका प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है तो ऐसा क्यों ना माना जाए कि अपराधियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है. आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही है जिसमें जहरीली शराब, गोली मारकर, गला दबाकर हत्या की जा रही है. बता दें कि अर्जुन सदा की 9 फरवरी की हत्या के बाद इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर भी जमकर तोड़फोड़ की थी. बावजूद इस घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है, वहीं परिवार के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
"बिहार में ऐसे ही बिहारी मरते रहेंगे, रोते बिलखते रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी खुशी और अपना गठबंधन बचाने की कवायद में लगे रहेंगे. इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा कर रहे हैं पर क्या उनके पास राज्य में बढ़ते अपराध का समाधान है. अलग-अलग जिलों में हत्याओं का दौर जारी है, उसके बाद भी मुख्यमंत्री खामोश है और उनका प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है तो ऐसा क्यों ना माना जाए कि अपराधियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है. आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही है जिसमें जहरीली शराब, गोली मारकर, गला दबाकर हत्या की जा रही है."- चिराग पासवान, LJP प्रमुख