बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP का दावा- बेगूसराय की 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव के महज कुछ ही महीने शेष बचे है. ऐसे में चुनाव लड़ने और सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. ऐसे में लोजपा ने बिहार के 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है.

By

Published : Jan 25, 2020, 5:57 AM IST

Begusarai
लोजपा कार्यकर्ता

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा संसदीय दल के सदस्य और मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी हुलास पांडेय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोजपा ने बिहार के 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है. लोजपा का दावा है कि बेगूसराय के 7 विधानसभा सीटों में 3 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ेगी. हुलास पांडेय ने कर्पूरी जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लोजपा कार्यकर्ता

पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के महज कुछ ही महीने शेष बचे है. ऐसे में चुनाव लड़ने और सीटों के बंटवारे को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. ऐसे में लोजपा ने बिहार के 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है. शुक्रवार को कर्पूरी जयंती के मौके पर लोजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान हुलास पांडे ने सीटों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बेगूसराय की 7 सीटों में से 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर हुलाश पांडे ने आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर ओटन में एक बड़ी रैली के आयोजन की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के विकास को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संदस्यता अभियान चला रही पार्टी
संसदीय बोर्ड के सदस्य मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी हुलास पांडे के अनुसार पार्टी जोर शोर से संदस्यता अभियान चला रही है. जिससे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जा सके. जिससे पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत बनाया जा सके. बहरहाल हुलाश पांडे की ओर से सीट शेयरिंग को लेकर दिए गए बयान से कहीं न कहीं एनडीए के नेताओं तक यह संदेश देना है कि पार्टी आगामी चुनाव में सीट बंटवारे में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details