बेगूसरायः मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड के बाद लोजपा के मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया.
'पुलिस का खौफ खत्म हो गया है'
इस दौरान विधायक ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने की बात कही. विधायक ने माना कि बेगूसराय में अपराध बढ़ा है और ये घटना सामाजिक अपराध है. अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.