बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP का दावा- बेगूसराय में 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हो रही तैयारी - LJP claims to contest three assembly seats

झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पर्टियों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. लोजपा ने बेगूसराय जिले के 3 विधानसभा सीट पर अभी से अपनी दावेदारी देनी शुरू कर दी है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Dec 27, 2019, 4:50 PM IST

बेगूसराय: झारखंड में चुनाव समाप्त होते ही बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में लोजपा का भी संगठन विस्तार का कार्य युद्ध स्तर पर बेगूसराय जिले में किया जा रहा है. साथ ही पार्टी ने जिले के 3 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है.

2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा के सदस्यता प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी खास करके नए सदस्यों को जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोजपा बेगूसराय जिले के 3 विधानसभा सीट साहेबपुरकमाल, चेरियाबरियारपुर और बछवाड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

पेश है रिपोर्ट

पार्टी को मजबूत करने वाले को मिलेगा टिकट-संजय सिंह
संजय सिंह ने इन सभी विधानसभा सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर बताया कि इस बार वैसे प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा, जो इस विधानसभा में 25 हजार से ज्यादा सदस्य तैयार करेंगे. वहीं, उन्होंने बाहर से दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों के बारे में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान किसी भी कीमत पर पुराने पैटर्न पर काम करने को तैयार नहीं है. उनका सीधा मानना है कि पार्टी को जो भी कार्यकर्ता मजबूत करेगा, उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details