बेगूसराय: बिहार में चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों का ये मानना है कि इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण लीची है. इस बाीमारी से लीची किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. जिससे लोगों ने लीची की खरीद कम कर दी है. लीची की बिक्री कम हो जाने से किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. ऐसे में किसान खुद की उगाई लीची खाने को बेबस हैं.
किसान खुद खा रहे लीची
जिले में लीची की बड़े पैमाने पर खेती होती है. यहां किसानों ने बड़ी मेहनत से लीची फसल को तैयार किया है. लेकिन बाजार में इसकी बिकने की बारी आई तो लोगों ने इसे खरीदने से इंकार कर दिया. जिससे किसानों की उगाई लीची खुद खाने को मजबूर हैं. बीते दस दिनों से किसान अपने मित्रों के साथ लीची खा रहे हैं. जिससे उनकी फसलों की कीमत तो नहीं मिली लेकिन उसे खाकर बर्बाद होने से बचा रहे हैं.