बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पूजा सामग्री की दुकान में बेची जा रही थी शराब, एक गिरफ्तार - बेगूसराय में शराब तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय में शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूजा सामग्री की एक दुकान में शराब बेची जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की बरामद की और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 9:29 AM IST

बेगूसराय: जिले में पूजा सामग्री की दुकान की आड़ में शराब बेचने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार को 5 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बता दें कि मुफस्सिल थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सूजा गांव में पूजा सामग्री की दुकान की आड़ में शराब की बिक्री हो रही है. एक व्यक्ति लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.

एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
छापेमारी में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सूजा गांव निवासी सुकुमार मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details