बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में तीन साल से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार - बेगूसराय में शराब माफिया पकड़ाया

बेगूसराय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया मुकेश ईश्वर उर्फ लकरुहा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सोमवार को मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने पूछताछ की.

मंझौल थाना
मंझौल थाना

By

Published : Jan 12, 2021, 4:51 AM IST

बेगूसरायः बिहार में सुशासन बाबू की सरकार सफल शराबबंदी की ढोल पीट रही है. वहीं दूसरी और लगातार बिहार के कोने-कोने से प्रतिदिन शराब की बड़ी खेप जब्त हो रही है. शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. अधिकतर मामलों में शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हैं. बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी पुलिस ने तीन साल से फरार तस्कर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

अप्राथमिकी कारोबारी गिरफ्तार

मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार के मुताबिक चेरियाबरियरपुर थाना में बिहार मध निषेध एवं उत्पादन के तहत कांड संख्या 190 /17 का अप्राथमिकी अभियुक्त शिवरी निवासी मुकेश कुमार उर्फ लकरुहा की गिरफ्तारी खुफिया तंत्र के सत्यापन के बाद सम्भव हुई है. आपको बता दें कि सोमवार को दिन भर लकरुहा से मंझौल DSP सत्येंद्र कुमार ने भी शराब तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए काफी पूछताछ की. लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पाई. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लकरुआ क्षेत्र का सबसे बड़ा शराब तस्कर है.

गुप्त सूचना पर शराब बरामद कारोबारी फरार

चेरियाबरियरपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के धर्मपुर गांव से भी 41 कार्टून में कुल 366 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. लेकिन थानाध्यक्ष पल्लव कुमार का कहना है, अन्य कारोबारी मेरे पहुंचने से पहले फरार हो गया. शराब माफिया की पहचान की जा रही है. जल्द ही सलाखों के भीतर भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि ETV भारत ने चेरियाबरियरपुर थाना पुलिस की मिलीभगत से देसी शराब की फैक्ट्री चलाने का पर्दाफाश किया था. जिसके बाद से क्षेत्र के कई इलाकों में बेगूसराय एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. रोजाना गिरफ्तारी करते हुए रॉ मेटेरियल को नष्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details