बेगूसराय: बुधवार को मटिहानी थाना पुलिस ने संतरे से भरी ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 547 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक ट्रक और एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे.
ट्रक और स्कॉर्पियो जब्त
मटिहानी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बदलपुरा गांव के एक बगीचे में ट्रक से शराब लाई गई है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और बगीचे से एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया.