बेगूसराय: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 52 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही इलाका में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खेत से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई. दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. एक बाइक के साथ एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई.