बेगूसराय:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब बरामदगी का सिलसिला जारी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब बरामद करने के साथ ही तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है. लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है और इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें:पटना में एक ट्रक से 25 लाख का विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघोल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिले में पंचायत चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा शराब खपाने की साजिश भी हो सकती है. हालांकि पुलिस फिलहाल पूछताछ किये जाने की बात बताई है.