बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: भारी मात्रा में शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार - एएसपी अंजनी कुमार सिंह

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 6 शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 7:00 PM IST

बेगूसराय:जिले में पुलिस ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 6 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 8 माबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें:-मोतिहारी: सामान्य हो रहे बाढ़ के हालात, गंडक-लालबकैया समेत कई नदियां खतरे के निशान से नीचे

एएसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया की ओर से नमक के बोरे के नीचे पिकअप वाहन में शराब आने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान शुरु किया. इस दौरान जांच के क्रम में एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की.

6 शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान कटिहार जिला निवासी मेघन कुमार, बबलू कुमार छोटू उर्फ राजेश कुमार के रुप में की गई है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र कुमार, सौरव कुमार, अमर कुमार बेगूसराय जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार आरोपी की कोरोना जांच के उपरांत बेगूसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details