बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शराब माफिया ने एक परिवार के कई सदस्यों को पीटा, एक की हालत गंभीर - Begusarai hindi news

बेगूसराय जिले में शराब माफियाओं द्वारा एक परिवार के कई सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बताया जाता है कि शराब बेचने का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

शराब माफियाओं ने एक परिवार के कई सदस्यों को पिटा.
शराब माफियाओं ने एक परिवार के कई सदस्यों को पिटा.

By

Published : Oct 22, 2020, 9:38 AM IST

बेगूसराय:जिले में एक बार फिर शराब माफियाओं का कहर देखने को मिला है, जहां शराब बेचने से मना करने पर शराब माफियाओं ने घर में घुसकर एक परिवार के लोगों को लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें रिपोर्ट.

बलिया थाना क्षेत्र की है घटना
घायल अवस्था में सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान मधुसूदन सिंह एवं रामनरेश सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस भी नहीं कर रही है कार्रवाई
पूरे मामले पर परिजनों का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा शराब बेची जाती है. लेकिन जब इसका विरोध करते हैं तो लगातार मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. साथ ही परिजनों ने बताया कि पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद भी उसके उपर कार्रवाई नहीं की जाती है. बीती रात भी ऐसी घटना को आरोपी द्वारा अंजाम दिया गया. फिलहाल सभी घायलों को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details