बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सहुरी पंचखूटी चिमनी पोखर के पास छापेमारी करते हुए दो को गिरफ्तार (Liquor businessman arrested) किया है. जिसमें एक महिला और एक किशोर शामिल है. वहीं मौके से एक आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने हथियार और शराब भी बरामद (Weapons and liquor recovered in Begusarai) किया है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. फिर भी शराबी और तस्कर लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए शराब का अवैध व्यापार कर रहै हैं.
ये भी पढ़ें-हाय रे बिहार! बदमाश भी पुलिस बनकर ढूंढ रहे शराब.. छापेमारी के नाम पर घर में की लूटपाट
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को बीरपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहुरी पंचखूटी चिमनी पोखर के पास एक डेरा में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस जब सत्यापन के लिए मौके पहुंची तब पुलिस को देखेते ही 3 लोग भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने एक महिला सहित दो कारोबारी को घेर लिया. इस दौरान एक कारोबारी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सहुरी निवासी चंद्रभूषण पासवान की पत्नी शैल देवी के रुप में हुई है. वहीं इस दौरान एक किशोर की भी गिरफ्तारी की गई. वहीं फरार आरोपी की पहचान रवीश कुमार के रुप में हुई है. सभी कारोबारी एक ही परिवार के बताये जा रहे है.
पुलिस ने बरामद किए शराब और हथियार:छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया है. पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के दौरान एक देसी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस समेत 8 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. इस दौरान एक आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-शराब माफिया और पुलिस के बीच पथराव, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल