नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान बेगूसराय:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. बिहार के नेताप्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर युवाओं को बर्बाद करने का काम नीतीश सरकार के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर एक अवैध कमाई का जरिया बन गया है.
ये भी पढ़ें-विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'नेता प्रतिपक्ष के नाते मुझे कोई सुविधा नहीं मिल रही'
बिहार में फैल चुकी घोर प्रशासनिक अराजकता:दरअसल नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय सिन्हा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर हमला (Vijay Sinha targeted CM Nitish Kumar in Begusarai ) बोला. बेगूसराय के सर्किट हाउस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में घोर प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है. एक ठग प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता कर तो दूसरे ठग के द्वारा मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालसा दिखा कर शासन कर रहे हैं.
शराबबंदी की जाएगी पोल खुल:उन्होंने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि सरकार के मंत्रियों और विधायकों की तरफ से भी आवाज आती रहती है की विधायकों और मंत्रियों का रेगुलर ब्लड टेस्ट करवाया जाए तो स्वयं ही नीतीश कुमार के शराबबंदी की पोल खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी का समर्थन किया था बल्कि उस वक्त भी हमने शराबबंदी ही नहीं बिहार में पूर्ण नशाबंदी की आवाज बुलंद की थी लेकिन आज आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे के बीच मादक पदार्थ गली मोहल्ले और स्कूल के आस पास मिल रही है.
"समाज के अंदर न्याय के साथ विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री सुशाशन स्थापित करने के बदले उनको चोर दरबाजे से सत्ता में बिठाकर कुशासन स्थापित कर रहे हैं. जबकि जनता ने एनडीए को अपना जनादेश दिया था. वर्तमान सरकार युवाओ को बर्बाद कर रही है. मुख्यमंत्री बर्बादी के आलम की समीक्षा करें अपराध क्यों हो रहा है. भ्रष्टाचारी क्यों बच रहा है. खुलेआम अपराधी घटना को अंजाम दे रहा है और समाज में भय पैदा कर रहा है.":- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष