बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में लूट (Loot In Begusarai) का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लाखों रुपए लूट (lakhs of rupees looted from CSP operator) लिए. वहीं लूटपाट का विरोध करने पर युवक को गोली मारकर फरार हो गए. घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र खैय पुल के पास का है. गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय में इन दिनों अपराध चरम पर है. जिसके कारण लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-जमुई सीएसपी संचालक से लूटपाट करने वाला मुख्य सरगना को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार
सीएसपी संचालिका से लाखों रुपए की लूट:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़िता संचालिका सविता जयसवाल वीरपुर युको बैंक से 2 लाख 47 हजार रुपये की निकासी कर और 10 हजार रुपए अपने पास रखकर रुपये को लेकर सरौंजा की ओर जा रही थी. तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.